नमामि गंगे परियोजना के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Team uklive



देहरादून : नेहरू युवा केंद्र जौनपुर ब्लाक द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में गंगा स्वच्छता गंगा संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा निबंध के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय स्थान स्नेहा, तृतीय स्थान अंशुमन नेगी रहे । नेहरू युवा केंद्र की ओर से मेडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती नूतन चमोली जी द्वारा की गई। उनके द्वारा छात्र छात्राओं को गंगा स्वच्छता व स्वच्छता के विषय में जानकारी दी।कि हम सभी को नदियों को स्वच्छ रखना चाहिए। उनके द्वारा नेहरू युवा केंद्र की टीम का धन्यवाद भी किया गया।कि नेहरू युवा केंद्र क्षेत्र में समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम करते रहते हैं जिससे छात्र छात्राओं को सीखने को मिलता है। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने छात्र छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना व स्वच्छ भारत के बारे में जानकारी दी 


और कहा कि नेहरू युवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य गांव विधालय से छुपी प्रतिभाओ को आगे लाने का काम करती है और आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में  दीपिका ठाकुर, कोमल, दिव्यांशु दिव्या, स्नेहा,पल्लवी , अंकिता, रितेश, अनुज ,अंशुल साहिल , रोहित आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान