नेहरू युवा केंद्र ने वितरित की खेल सामग्री

Team uklive




टिहरी :  नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) जौनपुर ब्लाक टिहरी द्वारा ग्राम पंचायत दौक के यूथ क्लब के सदस्यों को खेल सामग्री वितरित की‌। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कालेज दौक में किया गया। जिसमें यूथ क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामाऔतार द्वारा की गई। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को खेल महत्व के बारे में जानकारी दी कि आज खेलों को युवा वर्ग कैरियर के रूप में आगे बढ़ सकता है। जिसमें वह क्षेत्र जिला प्रदेश में आगे जा सकता है जिसके लिए नेहरू युवा केंद्र समय समय पर कार्य कर रही है। गिरीश चद डंगवाल द्वारा नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद किया गया कि वह गांव के युवा वर्ग को भी खेलों में जोड़ रहे हैं जिससे भविष्य में छात्र छात्राए इसको करियर के रूप में आगे बढ़ने का काम करेंगे। 


उन्होंने कहा गांव के युवा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे सही मंच मिल सके। ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल ने नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य व कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। और कहा कि नेहरू युवा केंद्र शिक्षा के साथ साथ खेलों पर भी जोर दे रहा है और दूरथ क्षेत्रों से प्रतिभा आगे आ रही है। कार्यक्रम में संजय सेमवाल रणबीर सिंह, रामलाल दनियाल बसु चौहान,ऊषा चमोली,कुंवर सिंह राणा, यशोदा शार्मा  मतेद्र सिंह कुलवीर आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान