पोखरी महाविद्यालय मे अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए किरनदीप अंजवाल

 Team uklive



टिहरी : शनिवार को छात्र संघ लिंगदोह समिति एवं  सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में की सिफारिशों के अनुसार एवं उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश सं0 1004/4/2022-25(11) 2017 दिनांक 05.12.2022 के क्रम में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के अधीन परिसर एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव सम्पन्न कराने सम्बन्धित कार्यवाही महाविद्यालय में पूर्ण कर ली गयी जिसके क्रम में छात्र संघ के अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक छात्र द्वारा ही नामांकन किया गया था.


 पोखरी महाविद्यालय मे छात्र संघ समिति द्वारा अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक प्रत्याशी छात्र के दस्तावेजों की जांचोपरान्त उसे सही पाया गया। तद्उपरान्त महाविद्यालय में निर्विरोध रूप से किरनदीप अंजवाल पुत्र  संजय कुमार, बी.ए. तृतीय वर्ष को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया है। जिसका शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को महाविद्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ. 
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 2022-23 हेतु अन्य पदों उपाध्यक्ष-01, सचिव-01, सह सचिव-01 कोषाध्यक्ष-01 व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-01 पर किसी छात्र/छात्रा द्वारा कोई नामांकन नहीं किया गया था, जिसके फलस्वरूप उक्त समस्त पद रिक्त रह गये हैं। उक्त रिक्त पदों की वस्तुस्थिति स्पष्ट करने हेतु इसकी सूचना कुलसचिव,श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल को प्रेषित की जा चुकी है कि छात्र संघ चुनाव 2022-23 में महाविद्यालय के उक्त रिक्त पदों की स्थिति को स्पष्ट करने हेतु निर्देशित करेंगे।
इस अवसर पर छात्र संघ समिति के संयोजक डॉ० राम भरोसे व अन्य सदस्य डॉ० सरिता देवी तथा डॉ० मुकेश सेमवाल ने छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ० शशि बाला वर्मा व छात्र संघ समिति ने छात्र संघ अध्यक्ष किरनदीप अंजवाल का माल्यार्पण कर स्वागत व बधाई प्रेषित की. इस अवसर पर अध्यक्ष किरनदीप अंजवाल ने कहा कि वह छात्र संघ अध्यक्ष होने के सभी दायित्वों ईमानदारी से निर्वहन करूँगा. प्राचार्य  ने कहा कि भारत की लोक तांत्रिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बढ़ाने के लिए छात्र संघ चुनाव की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है.
इस शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक साथी डॉ० विवेकानंद भट्ट, डॉ० बंदना सेमवाल, ग़ैर-शिक्षक साथी  रचना राणा, अमिता,अंकित,नरेन्द्र बिजल्वाण, दीवान सिंह, और छात्र अक्षा, अंजलि बिजल्वाण,  अंजलि, प्रियंका, सिमरन, काजल, शिवानी, प्रियंका, मनीषा, अंजलि, शुभम, मोनिका, निकिता, सुमन, मोनिका, प्राची, नीना, काजल चौहान, निकिता, प्रियंका, सुनीता आदि उपस्थित रहें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें