टिहरी बांध के ऊपर से चौबीस घंटे आवागमन सहित उत्तरप्रदेश को मिलने वाली 25 प्रतिशत रॉयल्टी मिले उत्तराखण्ड को : विक्रम नेगी

 Team uklive



टिहरी : गुरुवार को टिहरी कांग्रेस कार्यालय मे प्रतापनगर बिधायक विक्रम नेगी ने प्रेस आयोजित की. 

उन्होंने कहा टीएचडीसी ने इतना बड़ा इवेंट कोटी मे करवाया जिसमे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, सचिव, प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहे परन्तु मेरे द्वारा टिहरी डैम के ऊपर से चौबीस घंटे आवाजाही को उन्होंने सिर्फ एक घंटा ही बढ़ाया जिससे मै सहमत नही हू. 
उन्होंने कहा टिहरी विस्थापितो  को आज अपनी जमीन देकर भी कुछ हासिल नही हुआ. 
उन्होंने धरने पर बैठे बांध विस्थापितो के समर्थन मे कहा कि विस्थापित परिवारों को नकद राशि ना देकर उन्हें सिंचित कृषि भूमि दी जाये जिससे विस्थापित परिवार खेती कर सके. 
 उन्होंने कहा तल्ला उप्पू के ग्रामीणों की जमीन देने की मांग वाजिब है.
 25 प्रतिशत जो ग्रामीण विस्थापन से छूटे हुए हैं उन्हें सिंचित कृषि भूमि नगद राशि के बदले दी जाये.

उन्होंने कहा इस सम्बन्ध मे मेरे द्वारा मुख्यमंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सहित आज भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी को भी ज्ञापन दिया गया है. 
प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने कहा केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कोटी मे स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की बात कहीं है परन्तु हमारी मांग है कि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गए राजीव गाँधी खेल अकादमी को खत्म ना किया जाये वरन उसको चलाया जाये क्योंकि कांग्रेस सरकार द्वारा अकादमी को कोटी मे खोला गया था. 
उन्होंने कहा यदि टीएचडीसी खेल अकादमी बनाती है तो यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य होना चाहिए जिससे देश विदेश तक टिहरी पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप मे उभरे. 


उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम उत्तराखंड सरकार द्वारा आई टी आई भवन निर्माण के लिए दिया गया पैसा वापस नही कर रहा है. 
क्योंकि वो ब्लैक लिस्टेड हो गया है ऐसे मे उत्तराखण्ड सरकार को मेरे द्वारा उक्त बिभाग पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

प्रतापनगर विधायक ने कहा कि उत्तराखंड मे यदि बिजली उत्पादन हो रहा है तो उसका 25 प्रतिशत उत्तरप्रदेश को अभी तक क्यों दिया जा रहा है यदि यह 25 प्रतिशत रॉयल्टी उत्तराखंड को मिलेगी तो उत्तराखंड की दशा सुधर जायेगी. 
उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार को प्रदेश के बेरोजगारो के लिए सोलर प्लांट स्कीम लानी चाहिए जिसकी बैंक गारंटी सरकार ले उससे पैसा भी नही मरेगा और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा. 
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शांति प्रसाद भट्ट, देवेंद्र नौडियाल, कुलदीप पंवार,मुशर्रफ अली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, किशोर मंद्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान