बौराड़ी ब्लास्टर्स ने वीर पहाडी के जबड़े से छीनी जीत, अंतिम गेंद पर य़ादगार जीत हासिल की

Uk live
0

Team uklive





 टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप के पहले सेमीफाईनल में "बौराड़ी ब्लास्टर्स ने वीर पहाडी को 06 विकटों से पराजित किया, 

इस से पहले नरेन्द्रनगर नेस्टर्स ने टिहरी टाईगर्स और गढ़वाल ग्रेट वंडर्स को हराकर बड़ा उलटफेर किया , जिसमे संचित ने 28 गेंदों में शानदार 90 रन बनायें !
बौराड़ी स्टेडियम में खेले गये हाई वोल्टेज सेमीफाईनल मुकाबले में वीर पहाडी के कप्तान प्रवेश ने टॉस जीतकर बौराड़ी ब्लास्टर्स को क्षेत्ररक्षण के लिए आमंत्रित किया, मैच का उदघाटन मुख्य अतिथी खेम सिंह चौहान ने रिबन काटकर किया व दोनो टीमो को शुभकामनायें दी !
वीर पहाडी की शुरूआत अच्छी नही रही  उसके दोनो सलामी बल्लेबाज मात्र 32 रनो पर पवेलियन गये !
उसके बाद अमित व गौरव परमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुये अपनी टीम के लिये 98 रन जोड़े , जिसमे अमित ने 32 गेंदों में 08 छक्कों और 08 चौकों की मदद से धुंआधार  86 रन और उसके बाद गौरव 54 रन बनाकर आउट हुये , वीर पहाडी ने निर्धारित ऑवर्स में 188 रनो का बड़ा स्कोर बनाया,  बौराड़ी ब्लास्टर्स की ओर से अभिषेक मखलोगा ने 03 और किशन ने 02 विकेट झटके !
189 रनो का पीछा करते हुये बौराड़ी ब्लास्टर्स के दोनो सलामी बल्लेबाजो ने अक्रामक शुरूआत करते हुये पहले 08 ऑवर्स में 



105 रन जोड डाले , जिसमे विपिन रघुवंशी ने 47 व अभिषेक 65 रन बनाकर आउट हुये ! उसके बाद विजय सिंह रावत ने नाबाद 17 गेंदो में 42 रनो की निर्णायक पारी खेली , बौराड़ी ब्लास्टर्स को अंतिम ऑवर में जीत के लिये 27 रन की ज़रूरत थी , विजय रावत ने अंतिम ऑवर कर रहे राहुल नौटियाल पर 05 गगनचूमी छक्के ज़ड़ते हुये कुल 30 रन बटोरकर अंतिम गेंद पर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलायी ! वीर पहाडी की ओर से कप्तान प्रवेश ड़बराल ने प्रभावी गेंद बाज़ी की !
बौराड़ी ब्लास्टर के हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अभिषेक को मैन ऑफ़ द मैच व विजय को गेम चेंजर ऑफ़ द मैच चुना गया !

इस अवसर पर  डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर अंकुश, आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, कुलदीप आदि उपस्थित थे!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !