भटवाड़ी ब्लाक के मुख्य मुद्दों को लेकर ब्लाक प्रमुख विनीता रावत मिले मुख्यमंत्री से

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी : ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री धामी कि मुलाकात. इस मुलाकात में ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा भटवाड़ी ब्लाक कि अनेक समस्याएं. जनता के मुद्दों को देखकर मुख्यमंत्री ने भटवाड़ी ब्लाक कि समस्या को जल्द से जल्द पूरा किया जाने का आश्वासन दिया. 



भटवाड़ी ब्लाक कि मुख्य मुद्दों को लेकर ब्लाक प्रमुख ने ये मुद्दे रखे मुख्यमंत्री के समक्ष. 

1-बार्सू -भरनाला स्की चीयर लिफ्ट परियोजना. 

2-भटवाड़ी विकास खंड को पूर्व कि भांति बॉडर एरिया डेबलमेंट के तहत लाना. 

3-आपदा से क्षतिग्रस्त भटवाड़ी तहसील के आवासीय भवन व् अनावशीय भवनों का निर्माण. 

4-उत्तरकाशी से भटवाड़ी ब्लाक तक ऑल वेदर सड़क को जल्द पूरा किया जाय.


इन मुद्दों को लेकर ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी के  विनीता रावत ने कहा. मुख्यमंत्री  ने बहुत ही विस्तार से जन समस्याओं को सुना जिसमें  मुख्यमंत्री ने कहा ऑल वेदर रोड मेरी भी प्राथमिकता है और जो दयारा बरनाला  स्क्रिलिफ्ट तहसील भवन  और भटवाड़ी विकासखंड वाइब्रेट विलेज की बात इनमें प्रक्रिया गतिमान है. जल्दी इन पर कार्रवाई होगी जिन बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री  से वार्ता हुई है. इन सब बिंदुओं पर हम बहुत ही आश्वस्त हैं कि जल्दी उक्त मांगे धरातल में उतरेगी क्योंकि  मुख्यमंत्री  ने एक एक मांग पर  विस्तार से हमारी बात को सुना.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें