व्यापारी हित व संगठन की एकजुटता मेरी सर्वोच्च प्राथमिता : अनिल गोयल

Team uklive





टिहरी : प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के चेयरमेन अनिल गोयल व्यापारी एकता यात्रा के पांचवे पडा़व टिहरी जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर व्यापारीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया!

 वैठक में मौजूद सभी व्यापार मंडल इकाइयों के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने दोनो हाथ उठाकर एक मत होकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेतु अनिल गोयल जी का समर्थन करने का एलान किया गया!  

टिहरी जिले के व्यापारीयों के द्वारा जोरदार स्वागत  के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हुये प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा की व्यापारी हित एवं संगठन की एकजुटता मेरी सर्वोच्च प्राथमिता है  ! संगठन के आगामी चुनाव में   प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी के  बतौर आप सभी का समर्थन एवं सहयोग  मांगने के लिए आप सब के बीच आया हूं!!

 

व्यापारी एकता यात्रा का स्वागत करते हुये  टिहरी जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कण्डारी ने कहा कि  प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के चेयरमैन अनिल गोयल जी ने टिहरी बाँध विस्थापित व प्रभावित व्यापारीयों के संघर्ष मे सहयोग एवं मार्गदर्शन से लेकर करोना काल में शासन -प्रशासन से व्यापारीयों का संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई उसके लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया गया!

 व्यापारी एकता यात्रा की टिहरी जिला बैठक को प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन नागलिया,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार डिमरी,  माधव सेमवाल, कृष्ण कुमार सिंघल,प्रदेश सयुक्त महामन्त्री   दिनेश डोभाल प्रदेश मंत्री  अब्दुल अतीक ,  ऋषिकेश के नगर महामंत्री प्रतीक कालीया

ने अपने विचार व्यक्त किये!

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कण्डारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष आशाराम थपलियाल,जिला महामंत्री  कर्म सिंह तोपवाल, सयुंक्त जिला महामंत्री संजय बहुगुणा,जिला उपाध्यक्ष महाबीर सज्जवाण, जिला कोषाध्यक्ष विजय पाल रावत,दीपक राणा, संगठन मन्त्री मायाराम थपलियाल,  रामलाल नौटिया, शीव सिंह विष्ट, राजेन्द्रराणा, एवं डाक्टर नरेन्द्र डंगवाल, महताब गुनसोला, कुलदीप पंवार, दीपक सज्जवाण, युद्धबीर राणा,शुरेश नेगी,सुनील भट्ट, अकबीर पंवार, प्रेम लाल जुयाल श्री कृष्ण नौटियाल सहित अनेक ईकाईयों के अध्यक्ष व महामंत्रि मौजूद थे !

वैठक के अंत मे आगराखाल वाहन दुर्घटना में मृतक व्यापारीयों की आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखा गया!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान