धोखाधड़ी के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Team uklive





 टिहरी :  08 दिसंबर को कोतवाली नई टिहरी पर  सुमन जोशी पत्नी द्वारिका प्रसाद निवासी- जलवाल गांव तल्ला  मदन नेगी द्वारा कपिल देव राठी पुत्र दलवीर सिंह राठी निवासी- सखोल झज्जर हरियाणा मोनिका कपूर निवासी- पंजाबी बाग प्रगति अपार्टमेंट दिल्ली, पंकज गम्भीर पुत्र एम0के0गम्भीर निवासी- सुभाषनगर नई दिल्ली, नवीन देशवाल पुत्र नामालूम निवासी- नरेला दिल्ली, जीतराम उनियाल पुत्र नामालूम निवासी- मैण्डखाल टिहरी के विरुद्ध उत्तराखंड में बिना रजिस्ट्रेशन के जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी खोलकर स्थानीय लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर सोसायटी में धोखाधडी से एफडी, आरडी आदि खुलवाकर फर्जी बाण्ड देकर पैसे हडपने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 63/2022 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक  राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कोटी कालोनी के सुपुर्द की गयी।



    एसएसपी टिहरी  के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी टिहरी  के पर्यवेक्षण में विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। 
     अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त गण की गहन सुरागरसी पतारसी की गयी।
     दिनांक 17-01-2023 को गठित पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी सतारसी के उपरांत अभियोग  में नामजद अभियुक्त पंकज गम्भीर पुत्र महेन्द्र कुमार गम्भीर  निवासी- म0न0 2/66 सुभाषनगर थाना राजौरी गार्डन नई दिल्ली डायरेक्टर मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी राठी बिल्डिंग नागलोई दिल्ली को नागलोई दिल्ली से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नई टिहरी दाखिल किया गया।
      मुकदमा उपरोक्त में वांछित अन्य अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त गण की गहन पड़ताल  की गयी।
     
थानाध्यक्ष ने बताया दिनांक 19 जनवरी को गठित पुलिस टीम द्वारा गहन जाँच के उपरांत अभियोग में वांछित अभियुक्त जीतराम उनियाल पुत्र स्व0 केवलराम उनियाल निवासी- ग्राम डंडी पो0ओ0 मैण्डखाल तहसील कण्डीसौड उम्र 44 वर्ष को मैण्डखाल टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया। जिसको  न्यायालय में पेश किया जा रहा है। 
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान