नये साल के प्रथम महीने में गंगोत्रीधाम से लेकर पूरे टकनौर क्षेत्र में बर्फवारी देखने को मिल रही है

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी : जनपद के गंगोत्री धाम व् टकनौर क्षेत्र में नए वर्ष पर  पहला बर्फवारी  शुरू हो चुकी है । टकनौर क्षेत्र के हर्षिल घाटी में मुखवा, धराली, झाला, सुखी सहित कई क्षेत्रो में बर्फबारी हो रही है।जनपद पहाड़ी क्षेत्रों से ढका होने के कारण काफी लम्बे समय से शीतलहर को झेल रहा था. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी होने से अब शीतलहर कम होने कि सम्भावना कम होगी. 


वही सुबह से उत्तरकाशी जनपद के ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब हो चुका है.  दिन होते ही ऊपरी क्षेत्रों में बारी मात्रा में बर्फवारी  शुरू हो चुकी है.  वहीं नए वर्ष के तीसरे दिन गंगोत्री धाम,  हर्षिल, झाला, सुखी, मां गंगा के मायके मुखवा में जमकर बर्फवारी हो चुकी  है। काफी लंबे समय से जनपद के लोग बर्फवारी  और बारिश होने की उम्मीद लगाए बैठे थे. आज ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी  शुरू होने से लोगों को काफी निजात मिलने कि सम्भावना है। 


बर्फबारी रात भर यूं ही जारी रही तो कल सुबह तक पूरा टकनौर क्षेत्र व् हर्षिल घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाएगी।वहीं पर्यटक भी बर्फवारी  का जमकर लुफ्त उठा पाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें