जनपदीय इंस्पायर अवार्ड 2021-22 में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किये आकर्षक मॉडल ।

Uk live
0

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 





उत्तरकाशी : इंस्पायर अवार्ड मानक की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने अपने मा‌‌डल इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें से 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर डीई‌ओ शर्मा ने कहा कि इस्पांयर अवार्ड मानक भारत सरकार द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के माध्यम से संचालित होने वाली योजना है 


जिसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त सरकारी , गैर -सरकारी, और निजी विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के होनहार छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रयोगों में अनुशासन, अवलोकन और तर्क के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का व्यवस्थित प्रयास है। 


खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम चन्द जोशी, स्थल संयोजक व प्रधानाचार्य बीएस राणा, जीजीआईसी प्रधानाचार्य श्रीमती ममता निरंजन, श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत, राजपाल सिंह पंवार, एन‌आईएफ प्रतिनिधि दीप्ति जगूड़ी, समन्वयक राजेश जोशी, सह समन्वयक संजीव डोभाल, अतोल महर, बलवंत असवाल, अजय नौटियाल, राजेन्द्र नौटियाल, सैयद अली, गीतांजलि जोशी, शैलेन्द्र नौटियाल, लोकेंद्र पाल सिंह परमार, गुलाब सिंह महर, डा. अनिल नौटियाल, संजय शाह, सुरक्षा रावत, मनीष सेमवाल, सुमेरा प्रजापति, डा. अचला चन्दोक, अजय व्यास, गिरीश असवाल,हरीश  बलूनी प्रभाकर सेमवाल, डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल,पंकज मुसान ,अलोक नेगी  सभी विकासखंडों के ब्लाक समन्वयक एवं मार्गदर्शक अध्यापक-अध्यापिकायें उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !