जेवर चोरी के आरोपी हुए गिरफ्तार

Uk live
0

Team uklive



टिहरी :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल  के आदेश अनुसार वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत  अपर पुलिस अधीक्षक  एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी के निर्देशन में  तथा प्रभारी निरीक्षक नई टिहरी के नेतृत्व में गठित कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 15.01.2023 को कोतवाली  नई टिहरी से संबंधित अभियोग संख्या 58/22 धारा 380,411,414 आईपीसी से संबंधित नामजद अभियुक्त गौतम अंथवाल एवं सह अभियुक्त मनीष बिष्ट को मुखबिर  की सूचना पर एवं सर्विलांस की मदद से महरौली, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणों को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत  कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा  जा चुका है।


 बरामदगी का विवरण :-

चोरी के जेवर मुथूड गोल्ड पॉइंट,करोल बाग ,दिल्ली में बेचकर प्राप्त की गई धनराशि की कुल रकम में से 64,500 ₹ एवं उन पैसों से खरीदे गए दो स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल फोन ।

 अभियुक्त का नाम पता :-

1-गौतम अंथवाल पुत्र प्रभाकर अंथवाल निवासी मंज्याडी थाना घनसाली जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 23 वर्ष

2-मनीष बिष्ट पुत्र हरपाल सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर -4 मकान नंबर 477 गंगा नगर, ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष

 *अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:-* 

अभियुक्त गौतम अंथवाल का अपराधिक इतिहास निम्न प्रकार है-

1-मु0अ0सं0-49/19 धारा 380/411 आईपीसी थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल।

2-मु0अ0सं0-53/19 धारा 342,380,454 आईपीसी थाना नई टिहरी टिहरी गढ़वाल।

3-मु0अ0सं0-58/22 धारा 380,411 आईपीसी थाना नई टिहरी टिहरी गढ़वाल।

 *पुलिस टीम का विवरण* :-

1-उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी चौकी प्रभारी डूंगीधार कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल।

2-हेड कांस्टेबल 30 संदीप कुमार चौकी  डूंगीधार कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल

3-का0 94 योगेंद्र कोतवाली नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !