जिला जनजाति मोर्चा के पदाधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : जिला जनजाति मोर्चा उत्तरकाशी के पदाधिकारीयो द्वारा वन भूमि मे रह रहे अनुसूचित जनजाति व्यक्तियो को भारत सरकार द्वारा वर्ष 12 जुलाई 2012 मे जारी शासनादेश के क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
नेलांग बॉडर जो भारत तिब्बत के नजदीक है. 1962 के चीन भारत के युद्ध के दौरान यंहा रह रहे ग्रामीणों को युद्ध के दौरान हर्षिल, बगोरी व् डुंडा भेजा गया. जिसमे 20-25 परिवारों को नेलांग छोड़ना पड़ा. जनजाति ग्रामीणों का कहना है 1950के दौरान इन्हे पट्टे पर सरकार द्वारा जगह दी गई थी. जिसे अब ये जनजाति लोग वापस लेने कि मांग कर रहे है.
खुशाल सिंह नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष, नागेन्द्र चौहान जिला महामंत्री, जीतेन्द्र राणा मण्डल अध्यक्ष भटवाड़ी, दलबीर सिंह नेगी पूर्व प्रदेश मंत्री, रघुवीर सिंह राणा, गंगा सिंह रावत मण्डल अध्यक्ष, कमल सिंह रावत , मण्डल अध्यक्ष, मदन सिंह डोगरा जिला उपाध्यक्ष मोजूद थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें