पटवारी,लेखपाल के पेपर आज

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 



उत्तरकाशी :  जिले में आज आयोजित होने वाली राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा  को देखते हुए परगना मजिस्ट्रेट डुंडा के द्वारा क्षेत्र के 15 परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए. 

परगना मजिस्ट्रेट डुंडा मीनाक्षी पटवाल द्वारा जारी आदेशानुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आज 11 बजे से लेकर  1 बजे तक उप राजस्व निरीक्षक लिखित परीक्षा जनपद में आयोजित की जानी प्रस्तावित होनी है।

इस परीक्षा के लिए जिले में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल एवं शान्तिपूर्ण संचालन हेतु जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार धारा-144  के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू जारी करते हुए परगना मजिस्ट्रेट डुंडा ने रा०इ०का०डुण्डा,रा०आ०इ०का० मातली,रा०बा०इ०का० डुण्डा,स०वि०मा०इ०का० शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़, रा०स्ना० महा०वि० चिन्यालीसौड,रा०ई०का० गेंवला ब्रहमखाल,



 मंजिरा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिटाणू डुण्डा,मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़, सरस्वती विद्या मन्दिर डुण्डा,रा०इ० का० बड़ेथी धरासू,रा0इ0का0 कंवा एट हाली,रा०इ०का० मालनाधार, रा०इ०का बौन पंजियाला,अ०उ०रा० इ० का० श्रीकोट, रा०इ० का० चिन्यालीसौड़ के निर्धारित परीक्षा केंद्र के 200 मीटर परिधि में परीक्षा समाप्ति तक धारा-144 लागू रहेगी।



 


इस दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी डण्डा, चाकू,भाला आदि किसी भी प्रकार का धारदार हथियार अथवा आग्नेय शस्त्र लेकर उक्त वर्णित सीमान्तर्गत प्रवेश नहीं कर सकेगा। शान्ति व्यवस्था हेतु तैनात सुरक्षाकर्मी, राजकीय ड्यूटी में लगे कर्मचारी जिन्हें चलने हेतु डण्डे की आवश्यकता होती है,इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।



  C.H चौहान तहसील दार. डुंडा ब्लाक.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें