पौड़ी जिले की पुलिस ने दो इनामी अभियुक्तों को तमिलनाडु और बिहार से किया गिरफ्तार

Uk live
0

रिपोर्ट –भगवान सिंह 





पौड़ी जिले की पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है इसमें एक अपराधी को तमिलनाडु तो दूसरे आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है दरअसल फरार चल रहे इनामी अभियुक्तों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे संतोष पैथवाल के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम ने जहां करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है, दरअसल अरुण राज चैल्ल्या नाम के शातिर अभियुक्त अब तक श्रीनगर ऋषिकेश रुद्रप्रयाग समेत प्रदेश के अन्य विभिन्न हिस्सों से भी लोगो को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था वहीं करोड़ो रुपए की ठगी करने के बाद अभियुक्त अपना स्थान लगातार बदल रहा था वहीं ठगी का शिकार हुए लोगो ने जब अभियुक्त के विरुद्ध मामला पंजीकृत करवाया इसके बाद बीते एक साल से पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश की जुटी थी वहीं अब पुलिस ने अभियुक्त को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस के समक्ष करोड़ो रुपए की ठगी करने की बात को स्वीकारा है 


और बताया की वे घरेलू समाना बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की  ठगी अलग अलग स्थानों से की थी वहीं रिखणीखाल क्षेत्र में आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाले अभियुक्त को भी जिले की पुलिस टीम ने बिहार से धर दबोचा है एसएसपी ने बताया की अब तक 8 इनामी अभियुक्त पुलिस ने पकड़ लिए हैं और शेष अभियुक्त को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।


           श्वेता चौबे (एसएसपी पौड़ी गढ़वाल)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !