रॉड्स ने क्षयरोग से प्रभावित 18 साल से नीचे के बच्चों को लिया गोद

 Team uklive



घनसाली।ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानी चोरी चंबा ने क्षयरोग से प्रभावित 18 साल से नीचे के बच्चों को जनपद टिहरी गढ़वाल के संपूर्ण छय रोग प्रभावित बच्चों को प्रत्येक महीने प्रोटीन युक्त पोषाहार के लिए गोद लिया है जिसके तहत आज विकासखंड भिलंगना घनसाली के अंतर्गत 9 बच्चों को प्रोटीन युक्त किट वितरित की गई जिसमें 1 किलो सोयाबीन बड़ी 30 अंडे साबुत चने 1 लीटर सरसों का तेल आदि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल के हाथों इन बच्चों को दिया गया साथ में इस अहम कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानी चोरी के संयोजक सुशील बहुगुणा  को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस बात के लिए उनकी सराहना की।संस्था के अध्यक्ष शुशील बहुगुणा ने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकास खंडों में प्रत्येक महीने क्षयरोग से पीड़ित बच्चों को  प्रोटीन युक्त भोजन मुहैया करवा रहे है। उन्होंने कहा कि क्षयरोग के रोगियों को पौष्टिक भोजन की अति आवश्यकता होती है


 जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकते है।इसलिए संस्था जनपद के सभी ब्लाकों में सर्वे कर ऐसे बच्चो को चिह्नित कर उन्हें पोषण के लिए पौष्टिक आहार उप्लब्ध करा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें