समाज कल्याण बिभाग द्वारा दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का हुआ आयोजन

 Team uklive





टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय दिव्यांग शिविर दिनांक 20.21 जनवरी 2023 के आयोजन मे उपरोक्त शिविरों मे मनोचिकित्सक के रूप में जनपद के सभी 9 ब्लाको से आये अनेकों दिव्यांग मरीजों जो कि मानसिक रूप से एवं जन्मजात से दिव्यांग है।

 पहाड़ में निस्वार्थ रूप से मरीजों को प्राथमिकता से सेवा दे रहे एंव जिला  चिकित्सालय बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा  अधीक्षक डॉ० अमित रॉय  जो कि दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में जनपद के अनेकों ग्राम सभा से आये मानसिक दिव्यांग मरीजों का उपचार के साथ मनोचिकित्सक दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रामाण-पत्र मौके  पर  ही  दिया जाने का कार्य पूर्ण से किया जा रहा है। 


आज  समाज  कल्याण विभाग  ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन प्रताप इण्टर कालेज बौराडी  में किया  जिसमे आज कुल 296 पंजीकरण किए गए तथा 125 प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा आज पंजीकरण 102 तथा 57 प्रमाण पत्र जारी किए गए.

 समाज कल्याण अधिकारी  किशन चौहान  द्वारा बताया गया कि शिविर मे दिमांगजनों के आने-जाने तथा भोजन की व्यवस्था निशुल्क विभागीय स्तर से की गई है.  

शिविर मे उपस्थित सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर, नितिका तडिपाल, राजेश चौधन, आकाश श्रीवास्तव, विनोद कुमार मोहन  दयालसिंह, मणिराम, देवराम  मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी समाज कल्याण अधिकारी टिहरी, अबरार अहमद  एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान