सीमांत क्षेत्र गड़ीगोट मे नए साल का शुभारंभ हुआ श्रीमद्भागवत कथा से

रिपोर्ट : गणेश पुजारा 


सीमांत क्षेत्र  गड़ीगोट मे नए साल  का शुभारंभ श्रीमद्भागवत कथा  से किया जा रहा है श्री पूर्णागिरी सांस्कृतिक  समिति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का सप्ताहिक आयोजन किया गया  कथावाचक परम पूज्य श्री प्रेम नारायणचार्य जी महाराज श्री धाम वृंदावन जी के द्वारा किया जा रहा है २ जनवरी दिन सोमवार को सुबह सभी क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल   श्री राधे राधे के उद्घोष के साथ शुभारंभ किया गया जिसमें अन्य युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मुख्य यजमान श्री महेश जोशी श्री पूर्णागिरी सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारी श्री शेखर जोशी केसर सिंह खोलिया हेम जोशी दीपक रजवार बहादुर सिंह रावत भूपेंद्र बोरा मनोहर सिंह चंचल गोवाडी सुरेश उपरेती आदि क्षेत्र के सभी लोगों ने इस साप्ताहिक संगीतमय  श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.


 कथावाचक परम पूज्य  प्रेम नारायण आचार्य जी महाराज ने अपने कथा वाचन में बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन में सुख शांति वैभव का आगमन शुरू हो जाता है इसलिए अपने जीवन को सफल बनाने के लिए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें