स्वास्थ्य सचिव ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी को किया कारण बताओ नोटिस जारी

Uk live
0

रिपोर्ट : भगवान सिंह 




देहरादून :  स्वास्थ्य विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए सरकार हमेशा से ही प्रयास रत रही है। वहीं इसी बीच व्याप्त लापरवाही व अवस्थाओं पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


जारी किए गए आदेश में 14 जनवरी 2023 को अचानक स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा उप जिला चिकित्सालय मसूरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य चिकित्साधिकारी तथा अधिकांश मिनिस्ट्रियल स्टाफ अनुपस्थित था तथा काफी स्टाफ पिछले काफी दीर्घ समय से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसकी कोई स्वीकृति इत्यादि उपस्थिति रजिस्टरों पर नहीं थी।


जानकारी से संज्ञान में आया कि बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्यालय से बाहर अपने किसी निजी कार्य से गये हुए हैं। इस पर स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद आज उप जिला चिकित्सालय मसूरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


ये हैं आरोप 


1. क्या संबंधित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आपसे अवकाश स्वीकृति हेतु कोई आवेदन किया गया।


2. संबंधित चिकित्सक द्वारा क्या मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, देहरादून को अवकाश की सूचना दी गयी और उनके द्वारा क्या आपको कोई सूचना दी गयी, यदि नही तो संबंधित का भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

3. उप जिला चिकित्सालय में अधीनस्थ अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को भेजें।


4. उक्त चिकित्सालय में संबंधित मिनिस्ट्रियल स्टाफ की अनुपस्थिति के संबंध में उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए प्रस्तुत करें।


5. इसके अतिरिक्त बिना शासन की अनुमति के 06 चिकित्साधिकारी एक साथ पी०जी० अवकाश पर किसकी अनुमति से गये हैं, इन पर कर्मचारी आचरण नियमावली का कौन सा बिन्दु लागू होता है, उसके अनुसार कार्यवाही करते हुए प्रस्तुत करें।


6. चिकित्सालय की साफ सफाई का ठेका लेने वाली फर्म का गंदगी के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त करें।


7. ऑपरेशन थियेटर की हालत ठीक न होने के संबंध मे संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।


8. जननी सुरक्षा योजना/खुशियों की सवारी तथा अटल आयुष्मान कार्ड योजना की धीमी प्रगति के संबंध में संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।


अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि संबंधितों का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या/मंतव्य सहित अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अविलम्ब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !