टिहरी के विस्थापितो को नौकरी देने वाले इन शासनादेशो को निगल गए हुक्मरान: शांति भट्ट

Team uklive



 टिहरी : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि टिहरी बांध निर्माण के समय यहां के निवासियों की बहुमुल्य भूमि को अधिग्रहण के लिए प्रत्येक विस्थापित परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी देने के लिए एक नहीं दो - दो शासनादेश जारी किए गए किंतु जैसे भाजपा की सरकार तब उत्तरप्रदेश में बनी उसने इन आदेशो को खत्म कर दिया।

  उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वर्तमान में पंच से लेकर प्रधानंमत्री तक सब कुछ भाजपा के पास है, वह लोग भी अब भाजपा ज्वाइन कर चुके है, जो विगत कई वर्षों से इस मुद्दे को लेकर भाजपा को कोसते रहे"।

 तो फिर विगत वर्ष केवल THDC ने ही लगभग 200 से अधिक बाहरी लोगों को रोज़गार क्यों दिया? विस्थापित परिवार के सदस्यों को क्यों नही नौकरी दी ?


 उन्होंने कहा कि टिहरी बांध निर्माण के अगले चरण (पीएसपी) में लगी कंपनियों में भी 99%लोग विस्थापित परिवार से क्यों नहीं है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें