टिहरी टाईगर्स का फाईनल में प्रवेश, नरेन्द्रनगर नेस्टर्स को 21 रनो से हराया
Team uklive
टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप मे "टिहरी टाईगर्स ने नरेन्द्रनगर नेस्टर्स को 21 रनो से हराया,इससे पहले मुख्य अतिथी कांग्रेस नेत्री आशी चौहान ने रीबन काटकर मैच का शुभारम्भ किया कहा टिहरी प्रीमियर लीग मे क्रिकेट की प्रतिस्प्रदा बढ़ती जा रही है , जिससे स्थानीय युवायों के खेल का स्तर बढ़ा है ! उन्होने दोनो टीमो को शुभकामनायें दी !
टिहरी टाईगर्स के कप्तान अशद आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया !
पहले बल्लेबाज़ी करते हुये टिहरी टाईगर्स 185 रन बनायें,जिसमे प्रीतम ने 27 गेंदों में शानदार 50 व दुर्गेश ने ताबड़तोड़ 44 रन की पारी खेली, साथ ही अजय शाह ने 26 व मनोज रावत ने 25 रनो का योगदान दिया !
नरेन्द्रनगर नेस्टर्स की और से यशवंत रावत ने तीन विकेट चटकाये !
186 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुये नरेन्द्रनगर नेस्टर्स की शुरूआत अच्छी रही पहले चार ओवर्स मे 50 रन बना लिए थे, उसके बाद एक छोर से केवल राहुल बारवाण सर्वाधिक 57 रन ही बना सके और दूसरे छोर उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गये , और पूरी टीम 09 विकेट खोकर मात्र 165 रन पर ढ़ेर हो गई ! दुर्गेश ने तीन व अर्जुन बलूनी ने दो विकेट झटके..
टिहरी टाईगर्स के दुर्गेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया !
दूसरे टिहरी प्रीमियर लीग के फाईनल मे टिहरी टाईगर्स का मुकाबला चैम्पियनशिप की सबसे मजबूत माने जाने वाली सितारो से सजी बौराड़ी ब्लास्टर्स से होगा !
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर प्रवेश ड़बराल व हितेश भट्ट , स्कोरर अंकुश और रोहित, कॉमेंटटेटर दौलत रावत व विजय सिंह रहे साथ ही आयोजक समिती के किशन प्रसाद, अमन, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,सौरभ नेगी, स्वार्णिंम पंवार, कुलदीप आदि उपस्थित थे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें