उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपर लीक

Uk live
0

 भगवान सिंह 



देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपर लीक मामला सामने आया है इस मामले में जांच कर रही एसटीएफ ने 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की है जिनमें से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का एक कर्मचारी भी है____ बताया जा रहा है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में कार्यरत कर्मचारी संजीव चतुर्वेदी साल 2004 से अति गोपनीय अनुभाग में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात था जिसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लेखपाल पटवारी के पद पर हुई भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र संजीव कुमार और राजपाल नाम के व्यक्ति को बेचा था इन दोनों व्यक्तियों ने पेपर खरीदने के बाद राम कुमार नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर 35 छात्रों को पैसे लेकर परीक्षा प्रश्न पत्र दिया और और इन्हीं तीनों व्यक्तियों ने हरिद्वार के बिहारीगढ़ के एक फॉर्म हाउस और लक्सर में अभ्यर्थियों को नकल कराई एसटीएफ में संजीव चतुर्वेदी से 22 लाख 50 हजार रुपए की रकम भी बरामद की है. 


 एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पेपर लीक होने की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने अपनी जांच शुरू की जिसमें यह पाया गया की पेपर लीक मामले में आयोग कि किसी कर्मचारी की भी भूमिका है इसी आधार पर जांच के बाद संजीव चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ करने के बाद बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया जबकि इस मामले में संजीव चतुर्वेदी की पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है एसटीएफ एसएसपी का कहना है की मामले की जांच अभी शुरू हुई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है______


   आयुष अग्रवाल एसएसपी एसटीएफ

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !