यमकेश्वर बिधायक रेनू बिष्ट ने किया बहुद्देशीय शिविर का उद्घाटन

Team uklive



पौड़ी : विकासखण्ड यमकेश्वर में  जिला अधिकारी  डा0 आशीष चौहान  के आदेश संख्या 2171, दिनांक 28/12/2022 के अनुपालन में जनपद पौड़ी के समस्त विकासखण्डों में समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाना प्रारम्भ किया गया। जिसमें समस्त विभागों द्वारा अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जन प्रतिनिधियों एवं दिव्यांगजनों को जानकारी प्रदान की गयी। उक्त शिविर का उद्घाटन यमकेश्वर विधानसभा की विधायक रेनू बिष्ट द्वारा किया गया। 

उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख  आशा भट्ट  एवं कनिष्ठ प्रमुख  विजयपाल सिंह नेगी उपस्थित रहे। 

उक्त शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी  धर्मेन्द्र सिंह पंवार  द्वारा दिव्यांगजनों को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं को बताते हुये यह जानकारी दी गयी कि जनपद के किसी भी क्षेत्र के दिव्यांग को किसी भी प्रकार के कृत्रिम अंग/उपकरण हेतु आवश्यकता अनुसार आवेदन किया जा सकता है। जिसके उपरान्त जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से समस्त उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। 


वर्तमान में कुल 76 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी दिव्यांगजन को स्वरोजगार हेतु किसी प्रकार के प्रशिक्षण अथवा वित्तीय सहायता की आवश्यकता होने पर वह जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आवेदन कर सकता है। 

समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी  कुलदीप सिंह पंवार  द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुये अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से आतिथि तक विकासखण्ड यमकेश्वर के 90 प्रतिशत दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाये जा चुके हैं जो कि दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार के माध्यम से चलायी जा रही स्वावलम्बी योजना है।

 जिसके अन्तर्गत दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनाये जा रहे हैं। यह कार्ड सम्पूर्ण भारतवर्ष में मान्य होगा एवं दिव्यांगजनों को दी जाने वाली समस्त योजनाओं हेतु अनुमन्य होगा।

 विधायक  रेनू बिष्ट  द्वारा दिव्यांगजनों हेतु लगाये गये बहुउद्देशीय शिविर की सराहना करते हुये समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र को जन प्रतिनिधियों के समक्ष इन योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी/बैठकों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर  विधायक  द्वारा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुये समस्त जनता को शिविर में लगे स्टॉल का लाभ लिये जाने हेतु आग्रह किया।


 उक्त शिविर का संचालन  विनोद रेेवड़ी सहायक खण्ड विकास अधिकारी  द्वारा किया गया। 

उक्त शिविर में कुल 99 दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु पंजीकरण कराया गया जिसके सापेक्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 47 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग द्वारा 02 हैन्ड कल्टीवेटर एवं 04 के0सी0सी0 फार्म वितरित किये गये। कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि के फार्म वितरित किये गये। ग्राम्य विकास विभाग के एन0आर0एल0एम0 के स्वयं सहायता समूह द्वारा अपने स्टॉल पर 15 कि0ग्रा0 अचार जो कि कुल रू 4225/- का विक्रय किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 64 परिवार रजिस्टर की नकल वितरित की गयी। राजस्व विभाग द्वारा नन्दा गौरा योजना के 05, आय प्रमाण पत्र 05, दाखिला खारिज आवेदन 01 एवं पी0एम0 किसान सम्मान निधि आख्या 04 उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दृस्टि आनन्द, उपजिला अधिकारी स्मृता परमार, तहसीलदार  मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीन कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राजीव कुमार के साथ साथ जनप्रतिनिधियों में सतेन्द्र सिंह नेगी, पल्लवी लखेड़ा, विनीता लखेड़ा, संतोषी देवी, अनीता देवी बचन बिष्ट, सत्यप्रसाद हर्षवाल (प्रधान संगठन यमकेश्वर प्रवक्ता) आदि उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें