सिने अभिनेता नसिरउद्दीन शाह पहुंचे नैनीताल, यहॉँ सेंट जोसफ कॉलेज से पढाई की है नसीर नें।

भगवान सिंह




नैनीताल। जानेमाने सिने अभिनेता व प्रख्यात रंगकर्मी नसीरुद्दीन शाह आजकल सरोवर नगरी प्रवास पर है,जिसके चलते अपने बचपन की यादें ताज़ा करने पहुंचे सेंट जोसेफ कॉलेज जहाँ  उन्होंने कक्षा 1 से लेकर  10 तक  की शिक्षा प्राप्त की थी।


 फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों नैनीताल में हैं,अपने बचपन की याद ताज़ा करने नासिर सपत्नी रविवार को सरोवर नगरी पहुंचे है ।  वो आज बिना किसी को बताए अपने बचपन के स्कूल सेंट जोसफ कालेज पहुंच गए। स्कूल में प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटू और धर्मेंद्र शर्मा से मुलाकात की उसके बाद उन्होंने अपने उन दिनों को याद किया और कहा कि उनका बचपन इन्ही वादियों में गुजरा है। स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर हेक्टर पिंटू और धर्मेंद्र शर्मा ने फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह व उनकी पत्नी का गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया फिर स्कूल परिसर में भ्रमण कराया व साथ ही जानकारी साझा करी,इसके बाद वह अपने बचपन की याद ताजा करने के लिए क्लासरूम में भी गए। स्कूल पहुंचने पर कर्मचारियों ने उनके साथ कई फोटो भी खींचवाये। बता दें कि फिल्म एक्टर नासीरुद्दीन साह ने नैनीताल के सेंट जोसफ कालेज से पढाई की और 1962 में सेंट जोसफ कालेज से पास आउट हुए 1 से 10 तक अपने भाई के साथ यहीं नासीर ने शिक्षा प्राप्त की।नैनीताल में अपने स्कूल पहुचे नासीर ने अपना रंगमंच का प्रेम दिखाया और मंच चढ़  कर विलियम शेक्सपियर के नाटक  हैमलेट  की लाइनें बोलने लगे,इस दौरान शाह ने कुछ एक्टिंग की बारिकियों से भी रुबरु कराया 

अपने स्कूल सेंट जोसफ पहुचने के दौरान नासीरुद्दीन खासा खुश नजर आए और उन्हौने अपने उन दिनों को याद किया,दरअसल नासीरुद्दीन की यादें नैनीताल से जुड़ी हैं और स्कूलिंग भी,हांलाकि उनका नैनीताल प्रेम भी दिखा है। गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में नैनीताल से निकलकर नासीरुद्दीन ने बड़ा मुकाम हांसिल किया और कई फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को दिल जीता फिल्मी कैरियर के दौरान नासीरुद्दीन ने देश विदेश में भी नाम कमाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें