एलिट महिला एवं पुरूष राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के द्वारा किया गया

Team uklive


जिला क्रीड़ा के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय ने नगर टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 25 फरवरी, 2023 से 27 फरवरी, 2023 तक बौराडी स्टेडियम नई

टिहरी में एलिट महिला एवं पुरुष राज्य आमंत्रण बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।

 उक्त प्रतियोगिता का उदघाटन  मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी द्वारा  खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया तथा इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडियों को खेलों के क्षेत्रों में भी अपना भविष्य बनाने हेतु प्रेरित किया गया। 

 मुख्यमंत्री  ने उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की

तथा उद्घाटन की विधिवत घोषणा भी की गयी। इस अवसर पर विधायक  किशोर उपाध्याय, सुबोध उनियाल (कैबिनेट मंत्री) विधायक  शक्ति लाल शाह,  विधायक  विनोद कण्डारी विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग, विधायक  प्रीतम सिंह पंवार विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी, विधायक  विक्रमसिंह नेगी,  टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना राजवाण एवं टिहरी नगरपालिका अध्यक्ष  सीमा कृषाली, जिलाधिकारी,  मुख्य विकास

अधिकारी,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोपाल खोलिया महासचिव उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ  नवनी टम्टा, कोषाध्यक्ष  उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन,  जोगेन्द्र बोरा,  डी०सी० भट्ट आदि उपस्थित थे। उदघाटन समारोह में डी०के०जी० पब्लिक स्कूल के बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती तथा बालकों द्वारा घोष की प्रस्तुतीकरण दी गई. 

 संजीव कुमार पूरी द्वारा उक्त आयोजन हेतु समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।    

    आज का प्रथम बॉक्सिंग 48.51 कि०ग्राम भार में हिमाशु गोनी चम्पावत ने कपिल कुमार देहरादून को 1-4 से

पराजित किया. 

हर्षवीप नैनीताल ने प्रियांशु पौडी को पराजित कर दूसरे राउण्ड में जगह बनाई. 

प्रमोद कुमान काशीपुर ने नरेन्द्रसिहं ऊधमसिंहनगर को पराजित कर दूसरे राउण्ड में जगह बनाई.

51–54 कि०ग्राम भार वर्ग में आदित्य विष्ट पिथौरागढ़ ने कुलदीप रत्ना को 1-4 से परजित कर दीपक कुमार देहरादून ने संदीप जोशी हरिद्वार को पराजित कर अंकित दानू कोटद्वार ने अभिषेक देवरानी पौडी को पराजित

कर, पवन कुमार अल्मोड़ा ने अनिल चम्पावत को 0-5 से पराजित कर द्वितीय राउण्ड में जगह बनाई।

54-57 कि0ग्राम भार वर्ग में गगन गिरी पिथौरागढ ने रमेशसिह चम्पावत को 1-4 से पराजित कर अंशुल कुमार

नैनीताल ने पंकज सिह पौड़ी को 6-0 से पराजित कर दूसरे राउण्ड में जगह बनाई

57 60 कि०ग्राम भार वर्ग में अभिषेक कुमार टनकपुर ने ताशिद अली हरिद्वार को 5-0 से पराजित कर हर्षवर्धन जोशी काशीपुर ने सौरव किशोर नैनीताल को 5-0 से पराजित कर, शाहिलसिह पौडी ने आदित्य चन्द्र कोटद्वार को 5-0 से पराजित कर दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया, प्रकाश देहरादून ने गोपालसिहं विष्ट अल्मोडा को आर०एस०सी० के आधार पर प्रथम राउण्ड में जगह बनाई 60-83.5 कि०ग्राम भार वर्ग में शुभम देव लाल कोटद्वार ने  मोहित कुमार देहरादून को 5-0 पराजित कर दूसरे राउण्ड जगह बनाई। 63.5-67 कि०ग्राम भार वर्ग राहुल सिहं अल्मोडा ने सौरव नैथानी देहरादून को पी०एस०एल० के आधार पर प्रथम राउण्ड में जगह बनाई, तेजप हरिद्वार में नीरज पुजारी को काशीपुर को पराजित कर दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया। 6 7-11 कि०ग्राम भार वर्ग में गौरव पाल चम्पावत ने दीपक नगरकोटी ऊधमसिंहनगर को आर०एस०सी० के आधार पर प्रथम राउण्ड में जगह बनाई.

दीपकसिंह देहरादून ने सुनील पवार हरिद्वार को ए०बी०पी० के आधार पर पराजित कर प्रथम राउण्ड मेंजगह बनाई, जितेन्द्रसिंहं अल्मोडा ने हर्षित विष्ट नैनीताल को आर०एस०सी० के आधार पर पराजित कर प्रथम राउण्ड में जगह बनाई.

 75-80 कि०ग्राम भार वर्ग में गौरवसिंह अल्मोड ने सूरज चन्द पिथौरागढ को 50 से पराजित कर अगले राउण्ड में जगह बनाई, मुकेश सिहं चम्पावत ने भूपेन्द्रसिह देहरादून को ए०बी०डी०आई०एल० के आधार पराजित कर अगले राउण्ड में जगह बनाई ।आज रेफरी जज की निर्णयक भूमिका में  जोगेन्द्रसिंह बेरा,  धर्मेन्द्र बोहरा,  देवेन्द्रसिंह जीना 

डी०सी० मदद,  जनार्दन वल्दिया, पुष्पा दरमपान बबीता बरोठा,  किशन महर, ललिक कुँवर, श्याम डांगी,  पंकज कुमार  प्रियंका,  बी०एस० रावत, प्रदीप ऐरी द्वारा निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में  कमलनयन रतूडी  का विशेष सहयोग रहा। 

राकेश बधानी  ने मंच संचालक की भूमिका निभायी ।कल दिनांक 26 फरवरी, 2023 को प्रातः 9.00 बजे सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान