अपराध मुक्त समाज के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया

Team uklive



टिहरी :नशा मुक्त और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस चौकी गजा के प्रभारी नवीन नौटियाल ने पदभार ग्रहण करते ही विभिन्न विद्यालयों व कस्बों में जाकर जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है, उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम तथा नशा करोबार को रोकने के लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ कमर कस ली है ,इसी क्रम में राजकीय इंटर कालेज पोखरी व पोखरी कस्बे में गोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। राजकीय इंटर कालेज पोखरी में विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए गजा चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल ने कहा कि साइबर क्राइम ,नशा कारोबार,तथा महिला हिंसा को रोकने के लिए जहां पुलिस तत्पर रहती हैं वहीं जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा, नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है, छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि भविष्य की नींव आप सभी हैं सशक्त, समृद्ध राज्य के लिए स्वस्थ मस्तिष्क होना चाहिए,इसके लिए ग्रामीणों को भी सहयोग करना होगा , पोखरी बाजार में भी सभी व्यापारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,इस अवसर पर पुलिस चौकी गजा धनसिंह उनियाल के अलावा कालेज प्रधानाचार्य गुमान लाल बैरवाण, शिक्षक दाता राम, संजय सिंह नेगी, श्रीमती पुष्पा राणा, शकुंतला परमार, सुमित्रा, प्रधान मणगांव विनोद सिंह चौहान,दाबडा रामलाल गैरोला, राजेन्द्र तडियाल, जोत सिंह असवाल, पूरण सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित 90 छात्र, छात्राएं शामिल हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव