अस्सीगंगा घाटी के राजकीय इंटर कालेज भंकोली में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

वीरेंद्र सिंह नेगी 


राजकीय इंटर कालेज भंकोली के छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय में विज्ञान रंगोली, विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान गीत, निबंध प्रतियोगिता व विज्ञान क्विज में प्रतिभाग करके मनाया। विज्ञान क्विज में प्रथम स्थान कुमारी भारती ने द्वितीय कुमारी खुशी ने तथा तृतीय स्थान कुमारी अलीसा ने प्राप्त किया। 


इस अवसर पर शिवानंद आश्रम के स्वामी यति धर्मानंद ने छात्रों को वैदिक साइंस की जानकारी दी व कहा कि कणाद परमाणुशास्त्र के जनक माने जाते हैं। आधुनिक दौर में अणु विज्ञानी जॉन डाल्टन से भी हजारों साल पहले आचार्य कणाद ने यह रहस्य उजागर किया कि द्रव्य के परमाणु होते हैं। प्रधानाचार्य कामदेव सिंह पंवार ने इस वर्ष की थीम वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान पर छात्रों को जानकारी दी। 


कार्यक्रम संयोजक विज्ञान शिक्षक डा. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने कहा कि हमारे देश में रमन प्रभाव की खोज की घोषणा के उपलक्ष्य में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। रमन प्रभाव या रमन प्रकीर्णन प्रकाश की तरंग दैर्ध्य में परिवर्तन है जो तब होता है जब अणुओं द्वारा प्रकाश किरण को विक्षेपित किया जाता है। इस खोज के लिए भारतीय वैज्ञानिक भारतरत्न सी वी रमन को 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था। 


कार्यक्रम में शिक्षक माधव अवस्थी, महेश उनियाल, विभूति भूषण गोस्वामी, महावीर कलूडा़, अंकित पंवार,  दीपमाला व  दीप्ति आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान