अवसर एवं चुनोतियाँ बिषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 Team uklive


टिहरी : आज दिनांक 25/02/2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में उद्यमिता के लिए अवसर एवं चुनोतियाँ  (ऑपरचुनिटी एंड चैलेंजेज फ़ॉर एंट्रेंप्रेनशिप) विषय पर वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा    एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया  इस कार्यशाला के लिए वित्तीय सहयोग यूकॉस्ट देहरादून द्वारा किया गया ,कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन से किया गया, इसके बाद महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डी पी एस भंडारी जी ने सभी  रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया, इसके पश्चात कार्यशाला के समन्वयक डॉ हर्ष नेगी ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की, तत्पश्चात कार्यशाला  के मुख्य अतिथि  प्रोफेसर अतुल ध्यानी जी डिपार्टमेन्ट ऑफ कॉमर्स , हेमवती नंदन  गढ़वाल विश्वविद्यालय जी ने उद्यमिता की आवश्यकताओं विषय पर अपना वक्तव्य दिया , प्रोफेसर ध्यानी ने उद्यमिता और व्यापार में क्या अंतर है एवं कैसे उद्यमिता आत्मनिर्भर बना सकती है विषय विस्तार से चर्चा की, तत्पश्चात श्री दिनेश लाल जी  जो लकड़ियों से विभिन्न प्रकार के आकर्षक कृतियों शिल्प  का निर्माण करते हैं श्री दिनेश लाल जी जो लकड़ियों के शिल्पकार हैं ने स्वनिर्मित लकड़ियों से बनी आकृतियों , शिल्पों आदि को दिखाया जो सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के लिए एक नया अनुभव था, श्री दिनेश लाल जी ने प्रकाश डाला कि कैसे उनके मन मे आया और कैसे उन्होंने इस क्षेत्र में कार्य शुरू किया , श्री दिनेश लाल जी के इस प्रकार की विशेष उद्यमिता ने सभा मे आये सभी लोगों को बहुत प्रभावित किया एवं उद्यमिता को अपनी मेहनत के बल पर किस स्तर तक ले जाया जा सकता है इसका उदाहरण प्रस्तुत किया, इसके बाद श्री सुशांत उनियाल जी जो चंबा टिहरी गढ़वाल से हैं एवं मशरुम उत्पादन में जिनका बहुत कार्य है एवं पहाड़ों में कैसे हम मशरुम उत्पादन एवं अन्य उत्पादक फसलों के जरिये उद्यमिता कर सकते हैं के बारे में श्री सुशांत उनियाल जी ने सबको जानकारी दी और किन किन बातों का ध्यान रखकर आप श्रेष्ठ उद्यमी बन सकते हैं, वास्तव में पहाड़ों की आवश्यकता है उद्यमिता ,शुशांत 

उनियाल जी के कार्यों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सराहा गया है , शुशांत उनियाल जी कहते है हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा हमारे कार्य को सराहा गया, मशरूम उत्पादन के कार्यों में उनके सहयोगी एवं उनके भाई श्री प्रशांत उनियाल जी ने भी मशरुम उत्पादन के क्षेत्र में वह कैसे आये इस बारे में अपने अनुभव साझा किए, इस उपलक्ष्य में यूकॉस्ट के टिहरी जिले के प्रभारी डॉ गुरुपद गुसाईं जी द्वारा सभी रिसोर्स पर्सन का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया साथ ही डॉ गुसाईं ने यूकॉस्ट का भी आभार व्यक्त किया जिनके वित्तीय सहयोग से कार्यशाला संपन्न हो पाई, कार्यशाला के संयोजक डॉ सत्येंद्र ढोंडियाल जी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को उपस्थित वक्ताओं एवं उनके द्वारा किये गए उद्यमिता के प्रयाशों को समझने का आह्वान किया, इस कार्यशाला का संचालन डॉ हेमलता बिष्ट द्वारा किया गया, कार्यशाला प्रबंधन समिति के सदस्यों  ममता रावत एवं डॉ आरती खंडूरी, साक्षी शुक्ला   द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और सभी वक्ताओं को यह भरोषा दिलाया गया कि इस प्रकार की कार्यशाला से हमारे छात्र छात्राएं निश्चित रूप से उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी एवं देश के विकास में अपना सहयोग देंगे इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान