बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के भौतिकी विभाग में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास विषय पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला..
Team uklive
टिहरी : बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के भौतिकी विभाग में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता विकास विषय पर आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला...... Uttarakhand council for scientific research 'UCOST' द्वारा प्रायोजित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन बालगंगा महाविद्यालय सेंदूल केमर एवम न्यू टिहरी पी जी कालेज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर विपिन चंद उनियाल, सुमेर चंद कैंतुरा खंड शिक्षा अधिकारी भिलंगना, आशीष नौटियाल फॉरेस्ट रेंज आफिसर भिलंगना द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा की गई।
कार्यक्रम के कन्वेनर डॉक्टर गुरुपद गुसाईं द्वारा पर्वतीय क्षेत्र में उद्यमिता विकास पर व्याख्यान दिया गया डॉक्टर आलोक कंडारी द्वारा ऊर्जा की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया ।
डॉक्टर सत्येंद्र नेगी , डॉक्टर हर्ष नेगी , मिस्टर जसवंत सिंह ज्यारा, डॉक्टर कुलदीप सिंह द्वारा इस अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए जबकि दिनेश लाल द्वारा अपनी कलाकृतियो का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर बालगंगा महाविद्यालय की छात्राओं अमीषा, भूमिका इत्यादि ने रंगारंग प्रस्तुतियों द्वारा कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। भाषण प्रतियोगिता में ऋतिक शाह निबंध प्रतियोगिता में साक्षी एवम पेंटिंग प्रदर्शनी में जीआईसी कैमरा केमर की आयुषी कंडवाल प्रथम रही।
अंत में कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉक्टर बद्रीश बडोनी ने सभी वक्ताओं तथा मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र डोभाल ने किया। इस मौके पर डॉक्टर रेखा बहुगुणा, डॉक्टर सरिता बहुगुणा, डॉक्टर मुकेश नैथानी डॉक्टर अर्चना कुनियाल, डॉक्टर जयवीर फर्शवान, डॉक्टर कृष्ण चंद, गिरीश नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें