बीजेपी चम्बा ग्रामीण मण्डल की नवीन कार्यकारिणी के लिए हुई चर्चा
Team uklive
टिहरी : भारतीय जनता पार्टी चम्बा ग्रामीण मंडल में आज नवीन कार्यकारिणी के लिए रायसुमारी की गई जिसमे मंडल के प्रभारी के रूप में सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल उपस्थित रहे कार्यक्रम में दायित्व के लिए रायसुमारी में विभिन्न नाम आये जिसमें महामंत्री के लिए 6व उपाध्यक्ष के लिए 10नाम व मंत्री के लिए 14नामो पर चर्चा हुई कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, खुशपाल रमोला, सुधीर बहुगुणा
, विनोद उनियाल, राखी राणा, सुनीता थपलियाल, रेखा तोपवाल, अक्षय विज्लवाण, मकान सिंह, पुष्कर लामा
व लगभग 20-30 अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें