मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनु जैन की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन

 ज्योति डोभाल 


टिहरी : आज मंगलवार को डॉ मनु जैन मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समस्त डी०एल०एड० प्रशिक्षु के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. 

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि पहले प्रकार का धूम्रपान फस्ट हैंड स्मोक में धूम्रपान का धुँवा स्वयं तम्बाकू का कश लेने वालो की सास द्वारा फेफड़ो मे जाता है। दूसरे प्रकार का धूम्रपान सेकेण्ड हैंड स्मोक अप्रत्यक्षय धूम्रपान होता है जो सिगरेट पीने वाले व्यक्ति द्वारा छोड़े गये धुएँ से उस व्यक्ति को भी नुकसान पहुचता है जो धूम्रपान नहीं करता है। 

तीसरे प्रकार का धूम्रपान थर्ड हैड स्मोक अप्रत्यक्ष धूम्रपान होता है जो धूम्रपान के काफी देर बाद भी धुएँ के रूप मे बालो फर्श पर बिछी कालीनों और घर पर खेल रहे छोटे बच्चों द्वारा उस वस्तु को मुह मे लिये जाने पर वस्तु पर चिपका तम्बाकू के धुएं के कण उस बच्चे के शरीर को प्रभावित करते हैं। साथ ही डॉ रीना सिंह मनोवैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षुओं को कोटपा एक्ट की धारा 45.6 व नशीले पदार्थों तथा उनसे होने वाले दुष्प्रभाव की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।

 इस अवसर पर प्राचार्य  दीपक लूडी डॉ बीर सिंह रावत,  डॉ० मनवीर सिंह नेगी,  राजेन्द्र प्रसाद बडोनी,  देवेन्द्र सिंह भण्डारी,  सीमा शर्मा,  ऋषभ देव उनियाल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दर्मियान सिंह आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान