रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
होटल एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समाहरोह व बैठक में अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने आने वाली चार धाम यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण की बाध्यता को समाप्त करने, यात्रियों की संख्या को निर्धारित करने का विरोध किया। चार धाम यात्रा पूर्व की भांति ऑफ लाइन पंजीकरण, बायोमेट्रिक पंजीकरण व्यवस्था की मांग रखी गयी।
पिछले वर्ष चार धाम यात्रा में लाखों की संख्या बीच यात्रा मार्ग से वापस भेजे गए, जिससे यात्रियों को परेशानी व होटल व्यबसायियों को नुकसान उठाना पड़ा। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने, मरीन ड्राइव निर्माण, कलेक्ट्रट में कार पार्किंग निर्माण, दयारा बुग्याल व वरुणावत में रोपवे, जडूंग को इनर मुक्त व पर्यटकों के लिये खोलने ,सहित अन्य मांगों के लिये विधायक जी से मांग रखी गयी।
होटल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अजय पुरी द्वारा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, सचिव सुभाष कुमाएँ, उपाध्यक्ष प्रकाश भद्री, धीरज सेमवाल, कोषाध्यक्ष बिन्देश कुड़ियाल, सहसचिव शंकर दयाल पंत, जनसंपर्क प्रभारी सुरेश राणा, मीडिया प्रभारी गोपीनाथ रावत को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी में पर्यटन को बढ़ाने के लिये, होटल व्यबसायियों की समस्याओं के निराकरण के लिये हरसंभव मदद का आश्वाशन दिया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने प्रशासन की तरफ से यात्रा के सफल संचालन के लिये हर संभव मदद, होटलों के पंजीकरण व्यवस्था के लिये कैम्प लगाने की बात कही।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अशोक सेमवाल, खुशाल नेगी, रमेश पैन्यूली, दीपेंद्र पंवार, राजेन्द्र पंवार, विशेष जगूड़ी, प्रमोद राणा, अंकित उप्पल,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, गंगोत्री मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, धनपाल पंवार, आशीष कुड़ियाल, महावीर राणा, दिनेश नेगी, विजय बहादुर रावत, रणवीर चौहान, मनोज रावत, माधव जोशी, जगेंद्र भंडारी सहित सभी होटल व्यबसाई शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें