नारी सुरक्षा के अभाव में राष्ट्रीय प्रगति असंभव

Team uklive


टिहरी:   गुरुवार को को राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में महिला उत्पीड़न समिति द्वारा   नारी सुरक्षा के बहुल आयामों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी के द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ पदमा वशिष्ठ द्वारा उत्साह पूर्वक किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ हेमलता बिष्ट द्वारा भारत में नारी सुरक्षा के नवल प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की गई इसके साथ-साथ उनके द्वारा महिला सुरक्षा हेतु बने कई एप के बारे में भी जानकारी दी गई जिसे जानने हेतु छात्रों में काफी उत्सुकता देखी गई। डॉ भारती जायसवाल  द्वारा महिला सुरक्षा हेतु महिलाओं के संरक्षण अधिनियमों के बारे में जानकारी दी गई उनके द्वारा भारत में लागू महिला उत्पीड़न अधिनियम 2005 तथा यौन उत्पीड़न संरक्षण अधिनियम 2013 का संक्षिप्त विवरण भी दिया गया। डॉ आरती खंडूरी द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में महिला उत्पीड़न की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रेनू नेगी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों‌ की सराहना करते हुए प्रत्येक माह इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की उपेक्षा समिति से की तथा उसमें आमजन की भागीदारी को भी सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया। इसके साथ साथ वक्ताओं के समूह द्वारा  अधिनियम का दुरुपयोग ना किए जाने पर भी पर बल दिया गया। कार्यक्रम में डॉ रजनी गुसाई, ‌डॉ मीरा कुमारी, डॉ मैत्री थपलियाल, डॉ कामिनी पुरोहित एवं डॉ मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थे। डॉ मीनाक्षी शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान