टिहरी बांध के ऊपर सेआवागमन (चौबीसो घण्टे) की अनुमति न देना केद्र, राज्य सरकार और उसके मंत्री, विधायक,सांसदों का नाकारापन: शांति प्रसाद भट्ट
Team uklive
टिहरी : टिहरी बांध के ऊपर सेआवागमन (चौबीसो घण्टे) की
अनुमति न देना केद्र और राज्य सरकार और उसके मंत्री विधायक,सांसदों का नाकारा पन है,हजारों लोग रोज हो रहे परेशान मंत्री विधायकों को है आने जानें की चौबीस घंटे की छूट.
यह बात आज कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं एडवोकेट शांति प्रसाद भट्ट ने कहीं.
उन्होंने कहा कि टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसो घंटे आवागमन के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, स्थानीय विधायक, सांसद कई बार जनता को गुमराह कर झूठी घोषणा कर गए, किन्तु इनकी घोषणाएं भी जुमला साबित हुईं है, इन रोज रोज़ की झूठी घोषणाओं से क्षेत्रीय जनता में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और अब जब भी ये घोषणा वीर विधायक और मंत्री संबंधित इलाकों में आयेंगे, तो इनका लोकतांत्रिक तरीके से जनता पुरजोर विरोध करेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें