Team uklive
देहरादून : उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन मुख्यमहाप्रबंधक से मिला.
वार्ता में निम्न बिंदुओं पर आम सहमति बनी जिसमे आयुष्मान योजना का लाभ तीन दिन की समयसीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा.
समूह घ से ग के लिए विभागीय चयन समिति के द्वारा जल्द परीक्षा संपन्न करायी जाएगी.
पम्प चालकों के लिए तीसरी पदोन्नति के लिए पम्प अधीक्षक ग्रेड 1 का पद ढाँचे में व्यवस्था की जाएगी.
जल संस्थान तकनीकी कर्मियों को रु. 1200 वाहन भत्ता दिया जाएगा.
पी. टी. सी. , संविदा कर्मियों, कंप्यूटर आपरेटरों के लिए खाली पदों पर पद सृजित कर भर्ती की जाएगी
. सौहार्दपूर्ण वार्तावरण में वार्ता संपन्न होनें पर कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों नें मुख्यमहाप्रबंधक का धन्यवाद किया.
अन्य माँगे शासनस्तर से विचाराधीन हैं.
प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी व प्रदेश महामंत्री रमेश बिंजोला नें अन्य पदाधिकारियों से विचारविमर्श कर दि. 24 व 25 फरवरी का धरना प्रदर्शन स्थगित करनें का फैसला लिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें