उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट ने मुख्यमंत्री के टिहरी दौरे पर जनहित की समस्याओं पर किया ध्यानाकर्षण
Team uklive
टिहरी : 25-26 फरवरी को मुख्यमंत्री धामी रात्रि बासा कार्यक्रम के तहत टिहरी भ्रमण पर हैं.
उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश पीसीसी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने जनहित की समस्याओ की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि
हम सभी टिहरी झील से प्रभावित ग्रामों के लोग मुख्यमंत्री से आग्रह करते है, कि आप टिहरी आ रहे है, तो प्रभावितों ग्रामों जहां मकानों में दरारे आई है, और लोग हैरान परेशान है, आप ऐसे किसी भी गांव में रात्री विश्राम करे, इन संकटग्रस्त ग्रामों का दौरा करे, ताकी आप स्वयं देख सके, कि सरकारी संयुक्त विशेषज्ञ समिति(JEC)ने इन ग्रामों का दौरा किया, लेकिन लगभग अब एक माह होने को है, और रिपोर्ट नही दी है, ग्रामीणों को पूरी शंका है, कि JEC की रिपोर्ट THDC से प्रभावित होगी, और ग्राउंड जीरो की हकीकत रिपोर्ट में नही बताई जाएगी, इसलिए यदि माननीय मुख्यमंत्री जी आप स्वयं इन ग्रामों के हालातो का जायजा लेंगे तो पुनर्वास कार्यों में दिक्कत नही आयेगी,
उन्होंने कहा कि भू वैज्ञानिक समय समय पर किसी बड़े भूकंप की आशंका जता चुके है, किन्तु सरकार का ध्यान लोगों की जान माल की सुरक्षा की तरफ नही है, बल्कि नाच गाने की तरफ है।
हम टिहरी बांध की झील से प्रभावित आंशिक डूब क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यमंत्री जी से आग्रह करते है, कि आप टिहरी दौरे पर
ग्राम पिपोला खास, नारगढ़ आदि ग्रामों में से किसी भी गांव में रात्री विश्राम कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू होने का काम करेगें.
हम सभी ग्रामीण आपका स्वागत अभिनंदन करेगें ?
उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आशा ब्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से टिहरी वासियों को फिर से उम्मीद है कि टिहरी को निम्नाकित सौगाते मिल सकती है:
भू वैज्ञानिको की बड़े भूकंप की आशंका के मध्येनजर क्या टिहरी झील से संकटग्रस्त ग्रामों में उनके जान माल की सुरक्षा के क्या इंतजामात होंगे?
¶टिहरी बांध के ऊपर से चौबीसो घंटे आवागमन की सुविधा ?
¶टिहरी में मेडिकल कॉलेज का शासनादेश जारी होगा?
¶ कोटी कोलोनी से नई टिहरी रोपवे का शासनादेश जारी होगा?
¶ प्रतापनगर को केंद्रीय OBC का दर्जा मिलेगा?
¶टिहरी के चम्बा, जाखणीधार ब्लॉक को भी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) घोषित किया जाएगा?
¶तिवाड़गांव की पुनर्वास समस्या का समाधान हो?
¶ग्राम तल्ला उप्पू, ग्राम पिपोला खास को पूर्ण डूब क्षेत्र घोषित कर विस्थापन किया जाएगा?
¶नई टिहरी से भागीरथीपुरम टिपरी घनसाली मोटरमार्ग का डामरीकरण ?
¶चम्बा छमुंड मोटर मार्ग का निर्माण होगा?
¶नई टिहरी नगर पालिका को क्या महानगर पालिका का दर्जा मिलेगा ?
इन सभी बिन्दुओ पर शांति प्रसाद भट्ट ने सरकार से सवाल किये हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें