एक अप्रैल से तिवाड़ गांव मे तीन दिवसीय रिवर्स पलायन पर संवाद कार्यक्रम होगा आयोजित

Team uklive


टिहरी : रीवर्स पलायन संवाद 2023, उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति तिवाड़ गांव मरोड़ा और संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के गांवों को योग, आयुर्वेद,, अध्यात्म, टाडा के माध्यम से वैलनेस का एक बड़ा हब बनाने के उद्देश्य से तीन दिनों का "रिवर्स पलायन संवाद 2023" का कार्यक्रम पर्यटन ग्राम तिवाड़ गांव मरोड़ा में शनिवार एक अप्रैल से आरंभ होगा.

 माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी  के  सानिध्य में पदमश्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल, प्रधानमंत्री बाल पुरुस्कार से सम्मानित अनुराग रमोला सहित देहरादून के कालेजों से लगभग 40  चित्रकार भी कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे. 
समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि कार्यक्रम को भाषणबाजी से दूर एकदम प्रैक्टिकल रखा गया है  नित्य प्रातः और सायं आचार्य बिपिन जोशी जी के  सानिध्य में योग,ध्यान, अध्यात्म, गंगा आरती का निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा साथ ही पद्म श्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल तिवाड़ गांव की महिलाओं और लड़कियों को मगल गीतों के साथ साथ उत्तराखंडी रीती रिवाज,बोली भाषा,संस्कृति, खान पान, रहन सहन आदि का प्रशिक्षण देंगी.
अनुराग रमोला के सानिध्य में चित्रकारों द्वारा  तिवाड़  गांव की दीवारों में उत्तराखंड की संस्कृति ,संस्कारों, रीति-रिवाजों को दर्शाने वाले चित्र के ले जाएंगे, टिहरी झील में सामूहिक दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है, गढ़ भोज के साथ साथ स्थानीय वाद्य यंत्रों का भी वादन होगा। 
तिवाड़ गांव मरोड़ा की 32 होम स्टे चलाने वाली महिलाओ  के साथ साथ उत्तराखंड के विकास में सहयोग देने वाले सफल उद्यमियों को देवभूमि आदर्श उद्यमी सम्मान 2023 प्रदान किया जाएगा। 
कार्यक्रम मे सचिव दिनेश पंवार, विजय पाल नेगी, नरेंद्र रावत, विंनोद रावत, प्रधान सगीता  देवी, नितिन कंसवाल, साब सिंह, सूरवीर पंवार, कमल पंवार, दिलबर पंवार, बालम सिंह पंवार, प्रीतम पंवार, सौरभ, आदि लोग थे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान