जिलाधिकारी ने चाइल्ड सलाहकार बोर्ड की बैठक लेते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए

वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने चाइल्ड सलाहकार बोर्ड की बैठक लेते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बालश्रम को रोकने के लिए होटल,ढाबों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश चाइल्ड सलाहकार बोर्ड एवं पुलिस को दिए।



 जिलाधिकारी ने कहा कि   चारधाम यात्रा के दौरान होटल, ढाबों एवं निर्माण कार्यों में बाल मजदूरी की संभावनाओं को देखते हुए सघन छापेमारी की जाय। ताकि बाल मजदूरी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सकें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों की सूची सभी प्रधानाचार्यों से ली जाय। तथा उन्हें स्कूल में वापस दाखिला दिलाने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों की सूची चाइल्ड सलाहकार बोर्ड को भी देने को कहा। जिलाधिकारी ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को भी अधिक से अधिक प्रचारित करने को कहा। 




बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीएमओ डॉ रमेशचंद सिंह पंवार,जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल,समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन दीपक उप्पल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान