टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की 140 मोटर मार्गो की वित्तीय स्वीकृति को मिली शासन की हरी झंडी
Team uklive
नई टिहरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र टिहरी के 140 मोटर मार्गो की प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर पत्र दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे आज अनु सचिव द्वारा अवगत करवाया गया है कि उक्त सड़को के सम्बन्ध मे प्रमुख सचिव लोक निर्माण बिभाग को पत्र प्रेषित किया गया है. बहुत जल्द सड़को को लेकर स्वीकृति मिल जायेगी.
आपको बता दे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा मे कई स्थानों पर सड़को की जरुरत बताई थी जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारु तरीके से हो सके. इस सम्बन्ध मे ग्रामीणों की भी लगातार मांगे उठ रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए टिहरी विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष सड़को की स्वीकृति को लेकर मांग रखी थी जो पुरी होने जा रही है.
सड़क स्वीकृति मे सुरसिंहधार मंदिर से पसी गांव मोटर मार्ग तीन किलोमीटर सहित 140 मोटर मार्ग ऐसे हैं जिनकी मांग काफी समय से चलती आ रही थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें