महिला सशक्तिकरण हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नई टिहरी का संकल्प

Team uklive


टिहरी : शनिवार  को प्राचार्य ,प्रोफेसर डी पी एस भंडारी ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न निवारण समिति के द्वारा  बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा सत्र 2023 - 24  में किए जाने वाली निम्न गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई -प्रति तिमाही कार्यशाला का आयोजन ,

महिला उत्पीड़न निवारण जागरूकता हेतु जिला स्तर पर यथा उचित समन्वय समिति के सहयोग से महिलाओं के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जाना ,जिसके लिए स्थानीय स्वयं सहायता समूह आदि से संपर्क स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए प्रशंसनीय कार्य का छात्र छात्राओं के द्वारा संकलन कर उसका अभिलेख तैयार करना । छात्र-छात्राओं को उपरोक्त हेतु रिसर्च एवं शोध के लिए प्रोत्साहित किया जाना ।महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु  यथा उचित समन्वय समिति के सहयोग से छात्र-छात्राओं एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति द्वारा उत्तम स्वयं सहायता समूह का भ्रमण किया जाना।बैठक में डॉक्टर पद्मा वसिष्ठ, संयोजक एवं समिति के विभिन् सदस्य डॉ मीरा सिंह ,डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ भारती जायसवाल, डॉ अंकिता बोरा  डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ कमलेश पांडे एवं हरीश मोहन इत्यादि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान