समूह से जुड़ी महिलाओं को बांटा एक करोड़ का ऋण ऋण का उपयोग आर्थिकी मजबूत करने में करें समूह
Team uklive
नई टिहरी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा चंबा द्वारा विभिन्न जगहों के स्वयं सहायता समूह को करीब एक करोड़ का ऋण वितरित किया गया। साथ ही समूह से जुड़ी महिलाओं को बैंक की विभिन्न स्वरोजगार परख ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई।
नगर स्थित एक निजी होटल में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा चंबा द्वारा स्वरोजगार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंक की ओर से विभिन्न स्वयं सहायता समूह को करीब एक करोड़ के ऋण के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर बैंक की महाप्रबंधक अमिता रतूड़ी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सब्सिडी पर जो ऋण उपलब्ध कराया जाता है, उसका निवेश स्वरोजगार के लिए किया जाना चाहिए, ताकि आर्थिकी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि समूह जो उत्पाद तैयार कर रहे हैं उनकी गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए, तभी मार्केट में उनकी बिक्री बढ़ेगी। इस मौके पर क्षेबैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गोयल ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। वहीं सेवा संगठन की मुख्य कार्यकारी यशोधरा जोशी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरीके से स्वयं सहायता समूह गठित कर मन की आर्थिकी मजबूत करने का कार्य भविष्य में किया जा सकता है। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी कपिल मारवाह, चंबा शाखा के प्रबंधक जितेंद्र असवाल, नई टिहरी शाखा के प्रबंधक कुलदीप रावत, नागनी शाखा की प्रबंधक हर्षिता पांडे, रीना शर्मा, विवेक शर्मा, विजेता बिष्ट आदि बैंक अधिकारी व समूह से जुड़ी महिलाएं मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें