विश्व क्षय दिवस पर करवाई गई निबंध, भाषण प्रतियोगिता

Team uklive


 नई टिहरी : विश्व क्षय दिवस" 24 मार्च 2023 के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कालेज सुरसिंगधार नई टिहरी में  निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी।

 प्रतियोगिता से पूर्व टीबी की बीमारी व उसके सावधानियों के बारे में बताया गया। 

शुक्रवार को  theme yes! We can end TB राजकीय नर्सिंग कालेज नई टिहरी में छात्राओ / आशाओं एवं ए०एन०एम० के साथ गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डा० मनु जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 कुo नेहा जोशी- प्रथम स्थान,  निधि कन्डासी द्वितीय स्थान, प्रियंका बिष्ट तृतीय स्थान एवं भाषण प्रतियोगिया में नीतू - प्रथम स्थान,  निधि कन्डासी- द्वितीय स्थान, सोनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त कालेज में क्षय टीबी से होने वाली शारीरिक एवं आर्थिक क्षति एवं कैसे टीवी का उन्मूलन वर्ष 2025 तक किया जाना है, छात्रओं / स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया ।

 प्रधानमन्त्री टीबी मुक्त भारत के अन्तर्गत जनपद में 212 निक्षय मित्र बन चुके हैं। वर्तमान में उपचारित मरीजों की संख्या-360, मरीजों द्वारा सहायता के लिए सहमति दी गयी 258 मरीजों ने वर्ष 2022 में जनपद टिहरी में 855 टीबी मरीजों को उपचारित किया गया। उत्तराखण्ड का टीवी प्रिवलेन्स रेट 275 प्रति लाख है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कहा गया कि टीवी का उन्मूलन तभी सम्भव है जब समस्त अर्न्तक्षेत्रीय विभागों / जनों की सहभागिता प्राप्त होगी। विश्व द्वाय दिवस के अवसर पर डा० जितेन्द्र भण्डारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० सविस्तान अहमद नाज, प्रधानाचार्य, कमला तोपवाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक  कंचन, एन०टी०ई०पी० कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान