बुजुर्ग माता बोली, थैंक्स उत्तराखंड मित्र पुलिस
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी पुलिस के जवान पूरी कर्तव्यनिष्ठा व श्रद्धाभाव के साथ श्रद्धालुओं की मदद में जूटे हैं।
यातायात एवं क्राउड मैंनेजमेंट के साथ-साथ मानवता का फर्ज निभाते हुये बाहरी प्रांतो से चारधाम यात्रा पर आये तीर्थंयात्रियों की हर संभव मदद को आगे आ रहे हैं। कल आंध्र प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आयी एक बुजुर्ग माता कोशुन बेकटा उत्तरकाशी बाजार में अपने साथियों से बिछड़ गई थी.
जिसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली उत्तरकाशी में तैनात हेड कांस्टेबल रणजीत कुमार द्वारा तुरंत माता के सह यात्रियों को ढूंढ़कर माता को उनसे मिलवाया गया। बुजुर्ग माता जी व साथी तीर्थंयात्रियों द्वारा जवान तथा उत्तराखंड मित्र पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें