गजा मेला कार्यक्रम व्यवस्था पर बैठक आयोजित

Team uklive


टिहरी :   नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती ने गजा मेला आयोजन पर जल संस्थान कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों तथा पुलिस प्रशासन के साथ बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में किया। 

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ने बताया कि कल 25 अप्रैल यानि 12 गते बैशाख गजा में होने वाले पौराणिक मेले में शांति सौहार्द , यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाये रखने तथा पेयजलापूर्ति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों से सहयोग के लिए कहा गया, उन्होंने कहा कि पेयजलापूर्ति हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था की गई है जिसमें एक टैंकर नगर पंचायत गजा की ओर से तथा दूसरा टैंकर जल संस्थान कर्मचारियों द्वारा लगाया जायेगा जिससे मेले में आये दुकानदारों के अलावा जनता को सुविधा मिल सके ।  मीना खाती ने पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल से यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाये रखने को कहा गया साथ ही शांति सौहार्द पूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न करने की अपेक्षा की गई, पर्यावरण मित्रों व नगर पंचायत कर्मियों को भी स्वच्छता अभियान का ध्यान रखने को कहा गया है। बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए। मेला आयोजन के लिए की गई बैठक में अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल, अजय सिंह, गजे सिंह, लखन पाल, त्रिलोक सिंह, महादेव प्रसाद, महेश सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान