इंद्रदेव डोभाल बने कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट जौनपुर के अध्यक्ष
Team uklive
टिहरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह यादव की संस्तुति पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा एवं ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन आशीष सैनी की संस्तुति पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने इंद्रदेव डोभाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता जौनपुर को टिहरी जनपद के लिए ओबीसी डिपार्टमेंट का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जोनपुर ब्लॉक के बिरोड गांव लालूर पट्टी निवासी इंद्रदेव डोभाल का पार्टी के कार्यों के प्रति समर्पण एवं लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई उन्होंने यह उम्मीद जताई कि इंद्रदेव जी ओबीसी वर्ग के लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे और वर्तमान समय में जो भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियां है उनका पर्दाफाश करेंगे उन्होंने कहा भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों से वोट हासिल कर रहे हैं जिसका। जनमानस आने वाले समय में करारा जवाब दिया जाएगा ।
इंद्रदेव डोभाल के ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल युवक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत सुमेरी बिष्ट,लक्ष्मी रावत, प्रदेश महासचिव मनमोहन मल्ल, चंबा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विक्रम सिंह पवार सूरज राणा नरेंद्र चंद रमोला बसंती भारती डॉक्टर वीरेन्द्र रावत, प्रदीप कवि,पीसीसी सदस्य अखिलेश उनियाल , जोध सिंह रावत, सुरेंद्र रावत, दर्शन नौटियाल, देवेंद्र सिंह राणा श्रीपाल पंवार, गंभीर सिंह नेगी जी सकलाना अध्यक्ष, विजय सिंह गुसाईं, दीपचंद सजवान ,महिपाल रावत, दिनेश रावत, हरफूल विश्कर्मा, सुमन भारती, अमित बडियादी, आदित्य कोहली, लछमण कुमार, मोहित नौटियाल, संदीप सजवाण, मोहबत सिंह,महीपाल पंवार, सुरेश चौहान, बंसती भारती, मनोज गौड़, सहित कांग्रेस जनों ने खुशी व्यक्त की.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें