जिसका काम वही करे तो लोकतंत्र जीवंत रहेगा: बैठकों में तय हो मानक : शांति प्रसाद भट्ट

Team uklive


टिहरी : भाजपाइयों ने अपनी सत्ता की हनक में सारे नियम कानून ताक पर रख दिए है, जिलास्तरीय हर बैठक, जिला योजना हो या कोई अन्य भाजपाई कार्यकर्ता हर बैठक में जबरन घुस जाते है, और सवाल जवाब करने लगते है, यदि हर बैठक में भाजपा, बजरंग दल,RSS के कार्यकर्ताओ को ही रहना है, तो फिर जनता ने जिन्हें विधायक, सांसद, जिला पंचायत, प्रमुख, और डीपीसी सदस्य निर्वाचित किया है, तो इनका क्या काम है?

यह बात कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने प्रेस से कही. उन्होंने कहा कि सरकार तय करे कि कौन जनप्रतिनिधि या कार्यकर्ता किस किस बैठक  में उपस्थिति रहेगा। या फिर प्रत्येक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता को भी आमंत्रित करे।

भाजपाइयो ने यह विधि विरुद्ध परम्परा शुरू कर ठीक नही किया है, इससे जहा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान को ठेस पहुंचती है, वहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था भी चरमराती है।

सरकारी बैठकों में केवल निर्वाचित जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी कर्मचारी ही उपस्थित रहने चाहिए ।यदि कार्यकर्ताओ को ही सरकारी बैठकों में रहना है, तो निर्वाचित मंत्री, विधायक क्या कर रहे है ?

कार्यकर्ता खुद सब काम कर लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें