सार्वजनिक हित के हर क्षेत्रीय प्रयास और “मन की बात” का हर एपिसोड भारत सरकार के विकास कार्यक्रमों को एक दिशा देता है : सी. ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली
Team uklive
टिहरी : रविवार, 30 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा रेडियो कार्यक्रम पर “मन की बात के 100 वें संस्करण” के यादगार प्रसारण कार्यक्रम को पार्टी संगठन के सभी साथियों द्वारा सामूहिकता के साथ सुना गया और उसपर चर्चा की गयी |
इस खास मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ ही यूनेस्को की निदेशक मान की बात के 100 एपीसोड पर पीएम मोदी को बधाई दी व शिक्षा व संस्कृति संरक्षण के महत्व पर विचार जाने |
मन की बात के 100 एपीसोड के दौरान प्रधान मंत्री ने भारत के अलग अलग राज्यों / क्षेत्रों में तमाम सामाजिक-सांस्कृतिक, आर्थिक, जल संरक्षण आदि विषयों पर किया जा रहे कामों और उनका मान की बात कार्यक्रम से रिश्तों पर चर्चा की |
इस क्रम में हरियाणा के सुनील के “सेल्फ़ी विद डॉटर” जेन्डर अभियान, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान और उसके दूरगामी सकारात्मक परिणामों के लिए प्रदीप सांगवान को धन्यवाद दिया|
महिलाओ समूहों द्वारा प्राकृतिक जलश्रोतो के संरक्षण की उपलब्धियों, महिला उत्पादकों जैसे की मणिपुर की सुश्री विजय शांति जी की मुहिम जिसमे उन्होंने “लोटस से फाइबर” पर चर्चा के साथ ही, तमिलनाडू के महिला समूह द्वारा “टेरिकोटा कप” के उत्पाद को अन्तराष्ट्रिय स्तर पहुंचाने पर बधाई दी| इसी तरह रोजगार परक वोकल फॉर लोकल के सफल उदाहरण पर बात करते हुये मंजूर अहमद को बधाई दी |
इस मन की बात कार्यक्रम को नरेंद्रनगर विधानसभा के बूथ संख्या 66 के नगर पंचायत तपोवन में में में मुख्य अतिथि के रूप में सी ए श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, विशिष्ट अतिथि टिहरी अध्यक्ष और टिहरी जिला मंत्री आदि ने शिरकत की | कार्यक्रम संयोजक सांसद प्रतिनिधि व मन की बात के संयोंजक मण्डल ने कार्यक्रम का संचालन कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से सफलता पूर्वक किया|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें