मन की बात कार्यक्रम में लोगों में दिखा खासा उत्साह

Team uklive


टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात कार्यक्रम ' के  100 वें एपिसोड को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ,मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती,चतर सिंह, गजेन्द्र सिंह खाती ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाया गया है , उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोग मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए उत्साहित रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लोगों ने ध्यान से देखा और सुना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से ही ' कार्य ही पूजा ' है की बात सफल होती है , सामुहिक प्रयास करने से ही बदलाव आता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को जहां बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ जनता ने भी सुना, वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सुना, अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गजा, राजकीय आदर्श इंटर कालेज नकोट, पोखरी, चाका,रणाकोट, लसेर,कृदवाल गांव, जयकोट ,सौंटियाल गांव में भी लोगों ने कार्यक्रम को सुना , नगर पंचायत गजा में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती मीना खाती, गजेन्द्र सिंह खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, बचन सिंह खडवाल, दिनेश सिंह खाती, गजे सिंह, लखन पाल सिंह, महेश सिंह, श्रीमती पुष्पा खडवाल, कांता सजवाण, सरोजिनी असवाल, रीना चौहान, अनिता पयाल, जयबीर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे , आदर्श इंटर कालेज नकोट मखलोगी में सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम देखा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान