मन्दार" के इस क्षेत्र में "स्पोर्ट कालेज खोले जा सकने की सभी खूबिया है : सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली

 Team uklive


टिहरी : शुक्रवार  को विकासखण्ड जाखनीधार स्थित मन्दार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर का वार्षिकोत्सव का उद्घाटन टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह  द्वारा किया गया।

 वार्षिकोत्सव का आगाज गणमान्य नागरिको की उपस्थिती, अभिभावको की उत्साजनक करतल ध्वनियों, गुरुजनो के मार्गदर्शन में बच्चो द्वारा प्रस्तुत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुवा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी और विश्वास दिलाया कि उनके हित और क्षेत्र के विकास के लिये वह हमेशा ही कार्य करती रहेगी

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली की विद्यालय प्रबन्धन ने सराहना की। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुवे राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि इन सुदुर क्षेत्रों में इस तरह के विद्या मन्दिरो का खुलेपन के साथ संचालन क्षेत्र के विकास कि लिये बहुत ही जरुरी है। शिक्षा ही वास्तव में अस्त्र व शस्त्र दोनो है जिससे दुनिया के किसी भी हिस्से में तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपनी जगह बनायी जा सकती है।

उन्होंने कहा शिक्षा ही हमे "दान करने योग्य बनाती है।

सी.ए. राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह  के संज्ञान में अपनी राय लाते हुवे स्पष्ट किया कि विकासखण्ड जाखनीधार मन्दार का यह विद्यालयी क्षेत्र, प्रतापनगर तहसील के औण पट्टी- भदूरा पट्टी- दुगंमन्दार और धार मंडल के साथ ही घनशाली क्षेत्र के लगभग केन्द्र में पड़ता है। प्रतापनगर का यह क्षेत्र घनासाली सहित पाँच अन्य रिहायशी पट्टीयों के केन्द्र में पड़ने के साथ ही फल व सब्जीयों के उत्पादन व व्यापार की काफी सम्भावना रखता है। अतः माननीय सांसद जी से मेरा अनुरोध होगा कि प्रतापनगर विधानसभा सभा और साथ लगे रिहायशी क्षेत्रों में विकास की सम्भावनाओं को गति देने के लिये विकासखण्ड जाखनीधार के मन्दार क्षेत्र में एक "स्पोर्ट कालेज खोलने कि दिशा में प्रयास पारम्भ करवाये।

उन्होंने कहा कि मुझे आशा है, कि जाखनीधार के मन्दार के इस विशुद्ध पर्वतीय क्षेत्र में "स्पोर्ट कालेज" की शुरुआत से क्षेत्र के युवाओं की क्षमताओं को नया आयाम मिलेगा। पलायन की तेजी को रोकने के साथ ही, जैविक उत्पादो की विभिन्नता स्थानीय उद्यमित्ता को बढ़ावा देगी, जिससे अंततः स्थानीय आर्थिकी में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।

सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर का वार्षिक समारोह में भारी संख्या में जन भागीदारी के साथ ही क्षेत्रीय जन प्रतिधिगण उपस्थित रहे और समारोह को सम्बोधित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान