मेले मे लोगों ने जमकर की खरीददारी

 Team uklive


गजा : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के गजा मेले में खूब भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने जमकर खरीददारी की । पौराणिक समय से चले आ रहे इस मेले में दशकों पहले निकटवर्ती गांवों के लोग ढोल नगाड़े के साथ मंडाण नाचते हुए आते थे लेकिन अब विगत कई वर्षों से गौंसारी गांव निवासी मेले की पूर्व संध्या पर ढोल दमाऊ के साथ बाजार स्थित घंडियाल मंदिर में आ कर पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्र की खुशहाली , सुख समृद्धि और शांति सौहार्द की कामना करते हैं,नगर पंचायत गजा में आयोजित इस मेले में शांति सौहार्द और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए जाने के लिए पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नौटियाल भी सहयोगियों के साथ निगरानी रखे रहे । व्यापार सभा गजा की ओर से पंडाल लगाया गया , बच्चों ने मेल़े में चरखी में बैठकर खूब मजा लिया वहीं जलेबी, पकोड़ी,गोल गप्पे,आइस क्रीम, गन्ने का जूस, चाउमिन, मोमोज , बर्तनों, रेडिमेड गारमेंट की खूब बिक्री हुई।  

' डांडा का थौल' के नाम से प्रसिद्ध यह गजा का मेला पट्टी धार अकरिया, क्वीली, कुजणी के मध्य स्थान में होता है । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती एवं व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा कि पहाड़ों में होने वाले पौराणिक मेले हमारी पहचान और संस्कृति से रुबरु होते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान