शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
दिनेश प्रसाद उनियाल
गजा : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा का बोर्ड परीक्षा परिणाम हाई स्कूल में शत प्रतिशत रहा है ,इस विधालय में 20 बच्चे हाई स्कूल में पंजीकृत रहे जिनमे से 2बालिकाओं व एक बालक ने 93% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि सभी 20 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं , 6बच्चों ने 90% एवं 5बच्चों ने 80% , 7 ने 70% तथा 2बच्चों ने 60% से अधिक अंक हासिल किए हैं.
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम शत शत रहने पर शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती एवं उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेन्द्र सिंह खाती ,मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, कांता सजवाण , प्रधान प्रियंका चौहान ने कालेज के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती, उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है , जिनकी मेहनत से छात्र छात्राओं ने अच्छे अंकों में परीक्षा परिणाम हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
विदित हो कि विगत शिक्षा सत्र में भी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने के साथ ही 10 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए थे।
कुमारी आरची,कु.सुदीक्षा चौहान तथा अभिषेक ने 93% से अधिक अंक हासिल किए हैं।
टॉपर मे 15 बालक एवं 5 बालिकाएं मिलाकर कुल कुल 20 टॉपर आये है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें